
महाराष्ट्र में एनसीपी गुट के विधायक संग्राम जगताप के दिवाली की खरीदारी को लेकर दिए गए बयान पर सियासत तेज हो गई है। आरोप-प्रत्यारोपकी बीच अब पार्टी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी इस मामले में सक्रिय हो गए है। इसके तहत उन्होंने मामले में संज्ञान लेते हुए पार्टी केविधायक संग्राम जगताप को उनके कथित विवादित बयान के लिए कारण बताओ नोटिस (शो-कॉज नोटिस) भेजने की बात कही है। पवार ने शनिवारको कहा कि पार्टी विधायक संग्राम जगताप को उनके बयान के लिए कारण बताओ नोटिस (शो-कॉज नोटिस) भेजा जाएगा। बता दें कि महाराष्ट्र केउपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार उन मीडिया रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिनमें जगताप पर लोगों से दिवाली पर केवल हिंदूदुकानदारों और व्यापारियों से खरीदारी करने की अपील करने का आरोप लगाया गया था। जगताप पर यह आरोप है कि उन्होंने लोगों से दीवाली कीखरीदारी सिर्फ हिंदू दुकानदारों से करने की अपील की थी।
दुकानदारों से खरीदारी की अपील करने का आरोप
मीडिया में आई इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए अजित पवार ने कहा कि यह बयान पूरी तरह से गलत है। जब पार्टी की नीतियां और उद्देश्य पहले सेतय हैं, तो किसी विधायक को इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। पार्टी इसे कतई स्वीकार नहीं करेगी। संग्राम जगताप अहमदनगर (अबअहिल्यानगर) विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। इस पर बात करते हुए अजित पवार ने कहा कि जब तक अरुणकाका जगताप (संग्राम के पिता) जीवितथे, तब तक सब कुछ ठीक था। अब हम पर अतिरिक्त बोझ महसूस हो रहा है। कुछ लोगों को यह समझना चाहिए कि पिता की छत्रछाया नहीं रहनेपर उन्हें जिम्मेदारी से व्यवहार करना चाहिए। दिवाली की खरीदारी को लेकर एनसीपी विधायक संग्राम जगताप की तरफ से दिए गए बयान परसियासी घमासान तेज हो गया है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने संज्ञान लेते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजने की बात कही। जगताप पर सिर्फ हिंदूदुकानदारों से खरीदारी की अपील करने का आरोप है।