भाजपा सरकार ने उठाया बड़ा कदम
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने राजधानी में 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की शुरुआत का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इससे भाजपासरकार ने अपने चुनावी संकल्प पत्र का एक महत्वपूर्ण वादा निभाने की दिशा में ठोस कदम उठाया है।
स्वस्थ भारत की ओर मोदी सरकार की पहल
सचदेवा ने कहा कि ये आरोग्य मंदिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सबको अच्छी और निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं देने की परिकल्पना को साकार करेंगे। इनचिकित्सा केंद्रों में नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार मिलेंगी।
2400 करोड़ की व्यापक योजना का शुभारंभ
दिल्ली में 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने की योजना बनाई गई है, जिसका कुल बजट 2400 करोड़ रुपये से अधिक है। 33 केंद्रों के शुभारंभके साथ इस महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य परियोजना की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है।
भ्रष्टाचार-मुक्त और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ये स्वास्थ्य केंद्र सरकारी परिसरों में स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे अतीत में मोहल्ला क्लीनिकों पर लगे किराया घोटालेजैसे भ्रष्टाचार के आरोपों की पुनरावृत्ति नहीं होगी। उन्होंने दावा किया कि पूर्ववर्ती केजरीवाल सरकार के मोहल्ला क्लीनिकों में पारदर्शिता की भारीकमी रही और वे अनेक बार स्वास्थ्य मानकों पर खरे नहीं उतरे।
मोहल्ला क्लीनिकों पर तीखा प्रहार
सचदेवा ने आरोप लगाया कि मोहल्ला क्लीनिक सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए खोले गए थे। इन क्लीनिकों में एक छोटे से कमरेमें अलग-अलग बीमारियों के मरीज़ों को बैठाया जाता था, जिससे संक्रमण फैलने की संभावना अधिक रहती थी। ऐसे क्लीनिकों में इलाज से ज्यादास्वास्थ्य जोखिम बढ़ते थे।
हर कोने तक पहुंचेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा
उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले 12 से 18 महीनों में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का जाल दिल्ली के हर कोने तक फैलाया जाएगा। इससे समाज के हरतबके को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।