
दिल्ली में लगातार हो रही बारिश और उससे पैदा हुए जलभराव ने लोगों की जान जोखिम में डाल दी है. आए दिन कहीं दीवार गिर रही है, तो कहीं पेड़या बिजली के खंभे गिरने से हादसे हो रहे हैं इस बात को लेकर अब राष्ट्रीय राजधानी में सियासत तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीयजनता पार्टी (भाजपा) पर जोरदार हमला बोला है. आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में जलभराव और इससे होरही मौतों के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दिल्लीवालों के लिए विपदा बन चुकी है. वह दूसरों पर दोष मढकर जलभराव रोकने में अपनी नाकामी को नहीं छिपा सकती. बता दें कि शुक्रवार को बारिश में पानी जमा होने से दरगाह शरीफ पट्टे शाह परिसर मेंछत गिरने से 6 लोगों की मौत बेहद दुखद है। गुरुवार को भी बारिश के चलते पेड़ गिरने से बाइक सवार और डीडीए की दीवार गिरने के दो बच्चों कीदुखद मौत हो गई थी.
कानून में भी सुधार जरुरी
सौरभ ने कहा कि पिछले तीन महीनों में दिल्ली में बारिश से जुड़ी घटनाओं में लगभग 30 लोगों की जान जा चुकी है. पेड़, दीवारें, खंभे और अब छतेंगिर रही हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार सिर्फ डीसिल्टिंग के दावे करती रही, लेकिन नतीजा क्या निकला? दिल्ली हर बारिश में पानी-पानी हो रहीहै. सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर तंज कसते हुए कहा कि क्या कालकाजी में पेड़ गिरने से मरे व्यक्ति की मौत के लिए भी अरविंदकेजरीवाल जिम्मेदार हैं? क्या बिजली कटने, स्कूलों की फीस बढ़ने के लिए भी केजरीवाल जिम्मेदार हैं? उन्होंने कहा कि कई बार लोग अपनी पुरानीइमारतों की मरम्मत भी नहीं करवा पाते क्योंकि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधिकारी आकर रोक देते हैं या पैसे मांगते हैं. पंचशील, चिराग दिल्ली, शाहपुर जाट जैसे इलाकों में लोग परेशानी झेल रहे हैं. सौरभ ने कहा कि इस कानून में भी सुधार जरूरी है.
नहीं देना पड़ेगा कोई टैक्स
इसके साथ ही आप नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा की चार इंजन वाली सरकार को जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है. वे सिर्फ दूसरोंपर आरोप लगाकर अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं, जैसे केंद्र सरकार हर मुद्दे के लिए नेहरू जी को दोष देती है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सिर्फ भाषणदेने और दूसरों पर दोष मढ़ने से कुछ नहीं होगा. भाजपा को जमीन पर उतरकर काम करना पड़ेगा. दिल्लीवासियों ने उन्हें शासन करने के लिए चुना है, जिम्मेदारी से भागने के लिए नहीं. उधर तिलक नगर से आप विधायक जरनैल सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर दिल्ली सरकार परजमकर निशाना साधा. वीडियो में सिंह जलभराव वाली सड़क पर बोटिंग करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब ऋषिकेश जाने की जरूरत नहीं है, दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने हर गली-मोहल्ले में राफ्टिंग की सुविधा दे दी है. दिल्लीवासी बोट खरीद लें और हर बारिश में मुफ्त राफ्टिंग का मजालें टैक्स भी नहीं देना पड़ेगा.