दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अध्यक्षता में सोमवार को प्रदेश कार्यालय में नवनिर्वाचित 14 जिलाध्यक्षों की पहली बैठक का आयोजनकिया गया। बैठक में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली भाजपा की सह प्रभारी डॉ. अल्का गुर्जर, संगठन महामंत्री पवन राणा और महामंत्री विष्णु मित्तल भीउपस्थित रहे।
बैठक के दौरान सभी नेताओं ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों और राज्य परिषद के 105 सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि दिल्ली संगठनऔर सरकार पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को धरातल पर उतारने में योगदान देंगे।
मुख्यमंत्री ने साझा की सरकार की 100 दिन की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने 100 दिन पूरे होने के अवसर पर दिल्ली सरकार द्वारा किए गए सुधारात्मक और विकासात्मक कार्यों की जानकारी दी।उन्होंने जिलाध्यक्षों से दिल्ली के सर्वांगीण विकास के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए।
संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम पर हुई चर्चा
प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह सप्ताह भाजपा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्ष और दिल्लीकी रेखा गुप्ता सरकार के 100 दिन पूर्ण हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम विकसित भारत की विकसित दिल्ली के निर्माण के लिए कार्यरत हैं और जिला वमंडल संगठन की भूमिका इसमें अहम होगी।”
सचदेवा ने आगामी दो सप्ताह में प्रधानमंत्री मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुरू हो रहे “संकल्प से सिद्धि” अभियान पर भी चर्चा कीऔर निर्देश दिए कि इसे मंडल स्तर तक प्रभावी ढंग से पहुंचाया जाए।