
पिछले दिनों पुलवामा की घटना ने पूरे राष्ट्र को हिला दिया था, और अब दिल्ली में हुए धमाके ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि देश कीसुरक्षा व्यवस्था लगातार कमजोर होती जा रही है। दो-दो बड़ी घटनाओं का इतने कम समय में होना केवल संयोग नहीं, बल्कि गंभीर इंटेलिजेंसफेलियर और गृह मंत्रालय की लापरवाही का परिणाम है।
देश की जनता अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित
लोकदल अध्यक्ष सुनील सिंह का आरोप है कि जब देश की जनता अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है, तब गृह मंत्री अपनी जिम्मेदारियों से भटककरबिहार चुनाव जीतने की रणनीतियों और सुरक्षा में अधिक व्यस्त रहे। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश की राजधानी दिल्ली और पुलवामा जैसेसंवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा चूक होती रही, जबकि गृह मंत्री चुनावी राजनीति पर ध्यान देते रहे। देश के गृह मंत्री का पहला कर्तव्य राष्ट्र की सुरक्षा होताहै, लेकिन वे इस सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभाने में विफल रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों में उनका पद पर बने रहना नैतिक रूप से उचित नहीं।इसलिए लोकदल की तरफ से गृह मंत्री के तत्काल इस्तीफे की मांग की जाती है, ताकि देश की सुरक्षा व्यवस्था को नई दिशा और जिम्मेदार नेतृत्वमिल सके।