
जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा सीट से प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के नाम संदेश जारीकिया है। उन्होंने अपने भाई को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाया और स्पष्ट कह दिया है कि पार्टी या परिवार से बड़ी जनता होती है। तेज प्रताप यादव ने कहाकि हमारे छोटे और नादान भाई तेजस्वी ने आज महुआ में कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता है। लेकिन हम अपने छोटे भाई को यह कहना चाहेंगेकि पार्टी से बड़ी हमारी जनता मालिक होती है। लोकतंत्र में सबसे बड़ी केवल जनता होती है, कोई पार्टी या परिवार नहीं। पूर्व मंत्री ने कहा कि महुआमेरी राजनीतिक कर्मभूमि है, और मेरे लिए पार्टी और परिवार से कहीं बढ़कर है। पार्टी केवल एक व्यवस्था है, लेकिन जनता हमारी मालिक है। महुआकी जनता से अपील करते हुए कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि महुआ की जनता जनार्दन हमें भारी मतों से जीताकर सदन भेजेगी और महुआ के विकासकी राह पर आगे बढ़ने का काम करेगी। अंत में उन्होंने नारा दिया कि विजयी महुआ, विकसित महुआ। राजद ने महुआ विधानसभा से निवर्तमानविधायक मुकेश रोशन को टिकट दिया है। यहां से लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव जनशक्ति जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।आज तेज प्रताप का अपने छोटे भाई के नाम संदेश सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
चतुष्कोणीय संघर्ष बढ़ता दिख रहा
दरसअल, बिहार की राजनीति में महुआ विधानसभा सीट पर विशेष चर्चा चल रही है। पटना से करीब 50 किलोमीटर दूर महुआ बिहार विधानसभाचुनाव की सबसे हॉट सीट बन गई है। पहली बार यह सीट चर्चा में तब आई थी जब 2015 में लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादवको यहां से टिकट दिया था। तेज प्रताप यादव यहां से जीत भी गए। इस बार तेज प्रताप फिर से महुआ से चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन, पार्टी अलग है।वह जनशक्ति जनता दल के सिंबल से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने राजद ने वर्तमान विधायक डॉ. मुकेश रोशन को टिकट दिया है। मुकेश रोशन केलिए तेजस्वी खुद से वोट मांग रहे हैं। वहीं जदयू की बागी डॉ आसमां प्रवीण निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं। एनडीए खेमे से यह सीट लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास के खाते में गई है। चिराग पासवान ने संजय सिंह चुनावी मैदान में उतारा है। इन चारों दिग्गजों के चुनाव लड़ने से इसविधानसभा में अब चतुष्कोणीय संघर्ष बढ़ता दिख रहा है।