
अमेरिका के टेक्सास राज्य में आई भीषण बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। ग्वाडालूप नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से कई इलाके पानी मेंडूब गए और सैकड़ों लोग फंस गए। अब तक 50 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य लापता हैं।
केर काउंटी सबसे अधिक प्रभावित, बच्चों की भी मौत
इस बाढ़ से केर काउंटी को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है। प्रशासन के मुताबिक, अब तक यहां 15 बच्चों सहित कुल 43 लोगों की जान चली गईहै। बाढ़ का पानी इलाके में स्थित लोकप्रिय क्रिश्चियन समर कैंप ‘कैंप मिस्टिक’ को तहस-नहस करते हुए अंदर घुस गया, जिससे 27 लड़कियां लापताहो गईं। रेस्क्यू टीमें लगातार इन लड़कियों की खोज में जुटी हैं।
बचाव कार्य जारी, तलाश में लगी हवाई और जल टीमें
टेक्सास इमरजेंसी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के प्रमुख निम किड के अनुसार, हवाई, जमीनी और जल बचाव टीमें लगातार राहत कार्यों में जुटी हैं। उन्होंने कहाकि समय तेजी से निकल रहा है, लेकिन अभी भी उम्मीद है कि कुछ लोग जीवित मिल सकते हैं। नदी में पानी का स्तर केवल 45 मिनट में 8 मीटर तकबढ़ गया, जिससे स्थिति अचानक विकराल हो गई।
CCTV वीडियो में कैद हुआ भयावह मंजर
इस भयावह हादसे का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे नदी का पानी अचानक तेज़ी से बढ़ा औरतबाही मचाई। वीडियो में जगह-जगह बर्बादी और सड़क किनारे मलबे के ढेर देखे जा सकते हैं। कई स्थानों पर लोग छतों और पेड़ों से रेस्क्यू किएगए।
गवर्नर ने मांगी अतिरिक्त मदद, राष्ट्रपति ट्रंप ने दी सहमति
टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने राज्य में आपदा घोषणा को विस्तारित कर दिया है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अतिरिक्त सहायता का अनुरोध कियाहै। इस पर होमलैंड सिक्योरिटी सचिव क्रिस्टी नोएम ने आश्वासन दिया है कि राष्ट्रपति ट्रंप इस अनुरोध को स्वीकार करेंगे।
राष्ट्रपति ट्रंप और फर्स्ट लेडी ने जताई संवेदना
राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों के लिए संवेदना जताते हुए कहा कि वह और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप पीड़ितों के लिएप्रार्थना कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रथम प्रतिक्रिया टीमें मौके पर हैं और अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालन कर रही हैं।