छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलतामिली है। इस मुठभेड़ में सीपीआई (माओवादी) के तीन शीर्ष नक्सली गजरला रवि उर्फ “उदय”, रवि वेंका चैतन्य उर्फ “अरुणा” और एक अन्य कैडरअंजू मारे गए।
अरुणा और उदय पर था भारी इनाम
मारे गए नक्सलियों में अरुणा पर 25 लाख रुपये और उदय पर 40 लाख रुपये का इनाम घोषित था। अरुणा पूर्व में केंद्रीय समिति के नेता चलपतिकी पत्नी थीं, जिन्हें इसी वर्ष जनवरी में सुरक्षा बलों ने मार गिराया था। उदय एओबी स्पेशल जोनल कमेटी (AOBSZC) के सचिव और माओवादीकेंद्रीय समिति का सदस्य था।
मुठभेड़ स्थल से एके-47 समेत हथियार बरामद
पुलिस के मुताबिक, मारेडुमिली और रामपचोदवरम के बीच स्थित किंटुकुरु गांव के पास यह मुठभेड़ हुई, जहां सुरक्षाबलों ने माओवादी गतिविधि कीसूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया था। 25 मिनट तक चली गोलीबारी के बाद तीन शव मिले। मौके से तीन एके-47 राइफल भी बरामद कीगई हैं।
शांति वार्ता में शामिल रह चुके थे उदय
उदय 2004-05 के दौरान वाई.एस. राजशेखर रेड्डी की सरकार में माओवादी संगठन PWG की ओर से शांति वार्ता में भी शामिल हुआ था। चारदशकों तक भूमिगत माओवादी गतिविधियों में सक्रिय रहने के बाद उसका अंत अल्लूरी जिले में हुआ।
इलाके में तलाशी अभियान जारी
सुरक्षा बलों के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान करीब 16 माओवादियों का समूह देखा गया था, जिनमें से अधिकांश मौके से भागने में सफल रहे। फिलहालपूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि फरार नक्सलियों को पकड़ा जा सके।