
शनिवार को भी पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके चलते दृश्यता बेहद कम है। कोहरे के चलते शनिवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे परउड़ान सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुईं। एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर आज 129 उड़ानें रद्द हुईं, जिनमें कई अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भीशामिल हैं। ऐसे में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा है कि कोहरे और कमदृश्यता के चलते हवाई सेवाओं के संचालन में देरी हो सकती है। ऐसे में यात्रियों को संबंधित एयरलाइंस के संपर्क में रहने और रियल टाइम फ्लाइटअपडेट चेक करने की सलाह दी गई है।
हवा की गुणवत्ता कई इलाकों में बेहद
राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे के चलते सड़क परिवहन भी प्रभावित हुआ है। हवा की गुणवत्ता कई इलाकों में बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। दिल्लीहवाई अड्डे पर कई उड़ानों में देरी भी हुई है। हालात को देखते हुए दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा CAT-3 कैटेगरी में संचालित हो रहाहै, जिसके तहत विमानों की लैंडिंग और टेक-ऑफ के दौरान विशेष सावधानी बरती जा रही है। फ्लाइट रडार के डाटा के अनुसार, इंडिगो, एअरइंडिया, स्पाइसजेट और अकासा एयर, सभी की उड़ानों में देरी हुई है। इन दिनों उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और कोहरा छाया हुआ है।कोहरे के चलते दृश्यता बेहद कम है, जिससे हवाई सेवाओं के संचालन में परेशानी हो रही है। शनिवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर कोहरे के चलतेभारी संख्या में उड़ानें रद्द हुईं.