
पटना के चर्चित व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या के पीछे का राज अब खुलने लगा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या की साजिश जाने-माने बिल्डर अशोक साह ने रची थी। दोनों के बीच व्यावसायिक लेनदेन को लेकर लंबे समय से तनाव चल रहा था। इसी पुरानी दुश्मनी के चलतेअशोक साह ने पेशेवर शूटर उमेश उर्फ विजय को सुपारी देकर खेमका की हत्या करवा दी।
घर के बाहर गोलियों से छलनी कर दी गई हत्या
यह वारदात 4 जुलाई को हुई, जब खेमका को उनके घर के बाहर निशाना बनाया गया। गोलियों की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस नेतुरंत जांच शुरू की और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और अन्य तकनीकी सुरागों की मदद से शूटर तक पहुंच बनाई।
मुख्य शूटर उमेश उर्फ विजय की गिरफ्तारी से बड़ा खुलासा
8 जुलाई को मालसलामी से पकड़े गए उमेश ने पूछताछ में हत्या की सुपारी लेने की बात कबूल कर ली। उसे एक लाख रुपये एडवांस में मिले थे।गिरफ्तारी के समय उसके पास से हत्या में इस्तेमाल पिस्टल, बाइक, 80 कारतूस, दो मोबाइल और एक लाख नकद बरामद हुए। उसने बताया किवह दिल्ली में ‘विजय’ के नाम से पहचान छिपाकर रह रहा था।
गन सप्लायर विकास उर्फ राजा एनकाउंटर में ढेर
शूटर की सूचना के आधार पर पुलिस ने गन सप्लायर विकास उर्फ राजा को पकड़ने के लिए मंगलवार तड़के मालसलामी में छापेमारी की। घेराबंदी केदौरान विकास ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में वह मारा गया। घटनास्थल से हथियार और गोलियां बरामद की गईं। पुलिस रिकॉर्ड मेंविकास एक कुख्यात अपराधी था, जो खुद भी सुपारी किलर रह चुका था।
बिल्डर अशोक साह को अपार्टमेंट से दबोचा गय
मुख्य साजिशकर्ता अशोक साह को पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के उदयगिरी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 601 से गिरफ्तार किया। इस फ्लैट से 3 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। यह वही अपार्टमेंट है, जिसमें पहले कुख्यात अपराधी अशोक सम्राट और रत्नेश्वर साह जैसे अपराधी रह चुके हैं।
साजिश में शामिल हो सकते हैं और भी लोग
पुलिस को शक है कि यह हत्या किसी एक-दो लोगों की नहीं, बल्कि एक पूरे नेटवर्क की साजिश थी। उमेश की निशानदेही पर पटना जंक्शन से एकऔर संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, जबकि उदयगिरी अपार्टमेंट से तीन अन्य व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।
राजनीतिक कनेक्शन की भी हो रही जांच
सूत्रों का दावा है कि गिरफ्तार शूटर उमेश एक राजनीतिक पार्टी के विधान परिषद सदस्य (MLC) के काफी करीब है। पुलिस इस पहलू की भीगंभीरता से जांच कर रही है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस केस में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।
DGP करेंगे शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस
मामले में अब तक की प्रगति को लेकर बिहार पुलिस के डीजीपी मंगलवार शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें हत्या के पीछे की पूरी साजिश औरअब तक की कार्रवाई का खुलासा किया जाएगा।