राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव की असल तैयारी आज से शुरू हो रही है. शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीयजनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी पार्टी को स्पष्ट संदेश दे दिया था. अब वह एनडीए के नेताओं के बीच बिहार चुनाव की तैयारियों पर बात करेंगे। शाह शनिवार की शाम बिहार आए थे और भाजपा नेताओं के बाद पार्टी की कोर कमिटी से वार्ता की थी. अमित शाह आज पटना के बापू सभागार से 4 विभागों की 823 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. साथ ही आज वह लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी पर जमकर बरसे. उन्होंने नकहा कि लालू और राबड़ी का जब जब शासनकाल आया तब तब बिहार में विनाश हुआ. पटना केबाद अमित शाह गोपालगंज के कार्यक्रमों में शामिल होने जाएंगे.केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पटना के बापू सभागार पहुंचे. बापू सभागार में सहकारिताविभाग का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. वहां उन्होंने चार 4 विभागों की 823 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसकार्यक्रम में मुख्त्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार के साथ-साथ अन्य लोग उपस्थित हैं. इसके साथ-साथ वह मिथिला के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट मखाना प्रोसेसिंग सेंटर का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया.
नीतीश कुमार ने विपक्ष पर बोला हमला
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि आज बिहार में बहुत अच्छे से काम हो रहा है. कभी कोई इतना नहीं कर पाया. उन्होंनेकहा कि महिलाएं अब कितनी अच्छी तरीके से काम कर रही हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए हुए राजद पर हमला करते हुए कहा किआज तक कोई कुछ किया शुरू से तो हमलोग काम करवा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 के पहले लोग शाम होने के बाद घर से निकलने से भी डरते थे. सड़कें भी नहीं थीं. यहां तक कि हिंदू-मुस्लिम में भी खूब झगड़े होते थे. लेकिन हमने सबकुछ ठीक कर दिया. अब कहीं भी हिन्दू-मुस्लिम में झगड़े नहीं होते हैं. सारे कब्रिस्तानों की घेराबंदी करवा दी। पहले न तो स्कूल में पढ़ाई होती थी और न ही शिक्षा आते थे. लेकिन अब देखिये सभी जगहों पर शिक्षकों की बहाली करवाकर स्कूल की व्यवस्था को बेहतर कर दिया.
दवाई और डॅाक्टरों की कराई व्यवस्ता
दरअसल इससे पहले स्वास्थ्य व्यवस्था की कैसी हालत थी. अब स्वास्थ केंद्र और अस्पताल हर जगह दवाई और डॉक्टरों की व्यवस्थाकरवाई.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक बार फिर अपनी भूल को याद करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का नाम लिया. उन्होंनेकहा कि मुझसे दो बार गलती हो गई. जो मैं उधर चला गया अब यह गलती अब कभी नहीं होगी वो लोग गड़बड़ करने लगा था. तब मैं फिर वापसअपने पुराने साथितों के पास लौट आया हूं. वैसे भी श्रद्धेय अटल जी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया था. तो ऐसे में मैं कैसे भूल सकता हूं फिर मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ने अमित शाह का अभिनन्दन करते हुए आमजन से 2025 के चुनाव में जीत दिलाने की अपील की.