गुजरात एटीएस और इंडियन कोस्ट गार्ड ने मिलकर एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए अरब सागर में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) केपास से लगभग 300 किलोग्राम ड्रग्स बरामद किए हैं। यह कार्रवाई 12-13 अप्रैल की रात को की गई, जिसकी पुष्टि इंडियन कोस्ट गार्ड ने एकआधिकारिक पोस्ट के माध्यम से की है।
तस्करों ने समुद्र में फेंका नशा, आईएमबीएल पार कर भागे
कोस्ट गार्ड के मुताबिक जैसे ही उनकी टीम मौके पर पहुंची, तस्करों ने अपने पास मौजूद नशे की खेप को समुद्र में फेंक दिया और अंतरराष्ट्रीय सीमारेखा पार कर भाग निकले। हालांकि, कोस्ट गार्ड ने समुद्र से इन मादक पदार्थों को निकाल कर आगे की कार्रवाई के लिए गुजरात एटीएस के हवालेकर दिया।
पाकिस्तानी सप्लायर और तमिलनाडु की नाव का कनेक्शन
गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि इस ऑपरेशन से पहले एटीएस को सूचना मिली थी कि एक पाकिस्तानी ड्रग सप्लायर‘फिदा’ पोरबंदर के पास समुद्र में 400 किलो ड्रग्स की सप्लाई की कोशिश कर रहा है। यह खेप एक तमिलनाडु की नाव को सौंपी जानी थी, जो उसेराज्य में पहुंचाती।
कोस्ट गार्ड की सतर्कता से विफल हुई तस्करी की साजिश
कोस्ट गार्ड के रडार ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव को ट्रैक किया। जैसे ही भारतीय जहाज उस स्थान पर पहुंचा, नाव पर सवारलोगों ने अपनी पहचान छुपाने के उद्देश्य से मादक पदार्थों को समुद्र में फेंक दिया। इससे पहले, 11 अप्रैल को भी कोस्ट गार्ड ने विशेष आर्थिक क्षेत्र में‘मां बसंती’ नाम की एक भारतीय मछली पकड़ने वाली नाव को रोका था।
सरकारी एजेंसियों का तालमेल, बड़ी कामयाबी
इस ऑपरेशन से यह स्पष्ट होता है कि ड्रग्स तस्करी के खिलाफ भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के बीच अच्छा समन्वय बना हुआ है। एटीएस, कोस्ट गार्डऔर अन्य एजेंसियां लगातार सक्रिय हैं। जल्द ही गुजरात एटीएस इस पूरे ऑपरेशन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए विस्तृत जानकारी साझा करेगी।