
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी हिस्सा लेरहे हैं। सीरीज की शुरुआत से ही इस बात की अटकलें लगाई जा रही है कि रोहित और कोहली की यह आखिरी सीरीज हो सकती है। हालांकि, इसेलेकर ना तो इन दोनों खिलाड़ियों ने कोई आधिकारिक बयान दिया है और ना ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से कुछ कहागया है। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें मैच के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर रोहित के मजे ले रहे हैं।रोहित का बल्लाऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में खामोश रहा था और वह सस्ते में आउट हो गए थे। लेकिन उन्होंने एडिलेड में खेले गए दूसरे मैच में शानदारबल्लेबाजी की और 73 रनों की पारी खेली। रोहित ने इस दौरान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया केसामने 265 रनों का लक्ष्य रखा था। हालांकि, रोहित की यह मेहनत टीम के काम नहीं आ सकी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट खोकर लक्ष्यहासिल कर लिया।
रोहित के मजे लिए
मैच के बाद जब टीम होटल पहुंची तो गंभीर ने रिटायरमेंट की अटकलों को लेकर रोहित के मजे लिए। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दिखरहा है कि जब रोहित टीम होटल पहुंचे तो उनके पीछे गंभीर आ रहे थे। गंभीर ने रोहित से कहा, ‘रोहित सबको लग रहा था कि आज फेयरवेल मैच था, एक फोटो तो लगा दो।’ इस पर पूर्व भारतीय कप्तान अपनी हंसी नहीं रोक सके। यह वीडियो देखकर फैंस काफी खुश हुए।
तीन मैचों की सीरीज गंवा दी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की बात करें तो भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज गंवा दी है। भारत को पर्थ और एडिलेड में खेले गएमैच में हार मिली थी और अब टीम का अंतिम वनडे शनिवार को सिडनी में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे वनडे मैच में दो विकेट सेहराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतने रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के अर्धशतकों से 50 ओवर में नौ विकेट पर 264 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू शॉर्ट और कूपरकोनोली ने अर्धशतक लगाए जिससे टीम ने 46.2 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन बनाकर मैच जीता।