
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब वे गोवा के पूर्व सीएम और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर कोनहीं पहचान पाए. दरअसल एक महिला डिप्टी सीएम से ट्रैफिक की समस्या को लेकर शिकायत कर रही थी, तो उस दौरान महिला ने मनोहर पर्रिकरका उदाहरण दिया कि वे किस तरह से लोगों की समस्याओं को जानने के लिए अचानक दौरे करते थे इस पर अजित पवार ने कहा ‘कौन पर्रिकर’? अजित पवार शनिवार को पुणे नगर निगम (पीएमसी) प्रमुख नवल किशोर राम और अन्य अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा करलोगों से उनकी परेशानियों के बारे में बातचीत कर रहे थे हडपसर विधानसभा क्षेत्र के केशव नगर में नागरिकों ने यातायात जाम और अन्य समस्याओं केबारे में शिकायतें उठाईं. इस पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
लोग कहीं और जाने पर विचार कर रहे
इसी दौरान एक महिला ने अजित पवार से गोवा के पूर्व सीएम और रक्षा मंत्री रहे दिवंगत मनोहर पर्रिकर से प्रेरणा लेकर खुद भी लोगों की समस्याओंका जानने के लिए अचानक दौरे करने को कहा इस पर पवार ने महिला को बीच में ही टोकते हुए पूछा, ‘कौन पर्रिकर?’ जिसके बाद महिला को उन्हेंबताना पड़ा कि वह गोवा के दिवंगत भाजपा नेता की बात कर रही थीं नाराज महिला ने कहा कि इलाके के लोग यातायात की समस्याओं से इतनेपरेशान हो चुके हैं कि कई लोग कहीं और जाने पर विचार कर रहे हैं.
आईआईटी, बॉम्बे से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त मनोहर पर्रिकर तीन बार गोवा के मुख्यमंत्री रहे और नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में अक्टूबर2014 से मार्च 2017 तक रक्षा मंत्री रहे. अपनी सादगी के लिए जाने जाने वाले पर्रिकर राज्य की समस्याओं को समझने के लिए स्कूटर पर घूमते थे17 मार्च, 2019 को कैंसर से उनकी मृत्यु हो गई गोवा के मोपा में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ-साथ रक्षा मंत्रालय के रक्षा अध्ययन और विश्लेषणसंस्थान (आईडीएसए) का नाम मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखा गया है
आईआईटी, बॉम्बे से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त मनोहर पर्रिकर तीन बार गोवा के मुख्यमंत्री रहे और नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में अक्टूबर2014 से मार्च 2017 तक रक्षा मंत्री रहे.