केदारनाथ यात्रा के दौरान हादसा
अहमदाबाद विमान हादसे के तीन दिन बाद, रविवार को उत्तराखंड में एक और दर्दनाक दुर्घटना घटित हुई। केदारनाथ के पास गौरिकुंड क्षेत्र में एकहेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें पायलट समेत कुल 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में महाराष्ट्र के राजकुमार जायसवाल, उनकी पत्नीश्रद्धा जायसवाल और उनकी दो वर्षीय बेटी काशी राजकुमार जायसवाल शामिल हैं।
बेटा विवान दुर्घटना में बच गया
बताया गया है कि इस दंपत्ति का एक बेटा विवान भी है, जो हादसे के समय उनके साथ यात्रा पर नहीं था। वह अपने दादा-दादी के पास पंढरकवड़ा(महाराष्ट्र) में ही रुका हुआ था, जिससे उसकी जान बच गई।
पायलट की भी मौत, हाल ही में बने थे पिता
हेलीकॉप्टर के पायलट राजवीर सिंह चौहान भी इस हादसे में जान गंवा बैठे। जानकारी के मुताबिक, वे हाल ही में जुड़वा बच्चों के पिता बने थे।
AAIB करेगी हादसे की जांच
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) इस मामले की जांच करेगा। हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर बेल 407 मॉडल (VT-BKA) था, जो आर्यनएविएशन कंपनी के स्वामित्व में है। यह हेलीकॉप्टर श्री केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भर रहा था।
कैसे हुआ हादसा?
हेलीकॉप्टर ने सुबह 5:10 बजे गुप्तकाशी से उड़ान भरी थी और 5:18 बजे केदारनाथ हेलीपैड पर उतरा। वहां से यह 5:19 बजे पुनः गुप्तकाशी केलिए रवाना हुआ, लेकिन कुछ ही देर में गौरिकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में पांच यात्री, एक शिशु और एक पायलट सवार थे।
डीजीसीए ने उठाए एहतियाती कदम
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने चारधाम क्षेत्र में हेलीकॉप्टर सेवाओं की आवृत्ति कम कर दी है और निगरानी बढ़ा दी गई है। साथ ही, पूरेऑपरेशन की समीक्षा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।