
बिहार के किशनगंज में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा परजमकर निशाना साधा। बहादुरगंज के रसल हाई स्कूल मैदान में आयोजित इस सभा में बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और पार्टी प्रत्याशीमुसब्बिर आलम भी मौजूद रहे। राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर तक बेच सकते हैं। उन्होंनेतंज कसते हुए कहा कि जब लोग सोशल मीडिया पर रील या वीडियो देखते हैं तो उसका लाभ सीधे जियो और मुकेश अंबानी को होता है। राहुल नेकहा कि पहले शराब और ड्रग्स नशा हुआ करते थे, लेकिन 21वीं सदी का सबसे बड़ा नशा अब सोशल मीडिया बन गया है। बिहार की जनता रोजगारचाहती है, न कि झूठे वादे। किशनगंज में जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने हरियाणा में 25 लाखवोट चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी के खून में नफरत और उनकी सोच में विभाजन की राजनीति है।
जनता डरती है तो सही सवाल नहीं पूछती
राहुल गांधी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा में 25 लाख फर्जी वोट डाले गए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में करीब दो करोड़वोटर हैं, जिनमें से 25 लाख फर्जी वोट पड़े। नरेंद्र मोदी और अमित शाह चुनाव नहीं जीतते, बल्कि वोट चोरी कर जीतते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार केयुवा, किसान और मजदूरों को समझना होगा कि संविधान ही उनकी असली ताकत है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि देश में दो विचारधाराओं कीलड़ाई चल रही है एक ओर RSS और भाजपा हैं, जो जाति, धर्म और भाषा के नाम पर समाज को बांटना चाहते हैं, जबकि दूसरी ओर कांग्रेस औरमहागठबंधन हैं, जो देश को जोड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैंने 4 हजार किलोमीटर की यात्रा की, ताकि नफरत के बाजार में मोहब्बत कीदुकान खोली जा सके। प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए राहुल बोले, “नरेंद्र मोदी के खून में नफरत है। वे लोगों को बांटना चाहते हैं, जबकिमेरे खून में मोहब्बत है। यही हमारे बीच का फर्क है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार नफरत फैलाकर जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाती है औरजब जनता डरती है तो सही सवाल नहीं पूछती।