
कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से पाकिस्तान के सेना प्रमुखजनरल असीम मुनीर की तारीफ ने भारत की कूटनीति को कटघरे में खड़ा कर दिया है। पार्टी का कहना है कि अब केवल नारेबाजी, डींगे मारने औरभाषण झाड़ने से काम नहीं चलेगा। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘स्वयंभू विश्वगुरु और उनके चेले अब पूरीतरह बेनकाब हो गए हैं। भारतीय कूटनीति के सामने गंभीर चुनौतियां खड़ी हैं, सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि और भी कई देशों के साथ संबंधों मेंदिक्कतें हैं।’ इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने ट्रंप के उस भाषण को साझा किया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर की जमकर तारीफकी थी। उन्होंने कहा कि ट्रंप का मुनीर के प्रति आकर्षण अब भी जारी है, जबकि मुनीर के भड़काऊ और सांप्रदायिक बयानों के बाद ही अप्रैल मेंपहलगाम आतंकी हमला हुआ था।
तीन महीनों में व्हाइट हाउस में मुनीर से दो बार मुलाकात की
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि ट्रंप ने पिछले तीन महीनों में व्हाइट हाउस में मुनीर से दो बार मुलाकात की है। अब ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्हें अच्छालगा जब फील्ड मार्शल मुनीर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने 10 मई को भारत-पाकिस्तान के बीच टकराव रोककर लाखों लोगों की जानबचाई। ट्रंप ने यह भी जोड़ा कि उनके चीफ ऑफ स्टाफ ने मुनीर की इस बात को ‘सबसे खूबसूरत चीज’ बताया। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार कोएक बार फिर यह दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान जैसे परमाणु संपन्न देशों के बीच बड़े टकराव को खत्म किया। वर्जीनिया के क्वांटिकोमें सैन्य अधिकारियों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘मैंने अपने कार्यकाल के नौ महीनों में सात युद्ध खत्म कर दिए। कल शायद मैंने अब तक का सबसेबड़ा विवाद सुलझा लिया। भारत और पाकिस्तान का विवाद बहुत बड़ा था और मैंने उसे रोक दिया।’ कांग्रेस का कहना है कि ट्रंप की इन टिप्पणियोंऔर पाकिस्तान सेना प्रमुख की मौजूदगी में हुई इन मुलाकातों से साफ है कि मोदी सरकार की विदेश नीति केवल प्रचार तक सीमित रही है और असलकूटनीतिक मोर्चे पर भारत की साख कमजोर पड़ रही है।