
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने शनिवार को सिविक सेंटर के विभिन्न विभागों में लगे कूड़े के अंबार कोलेकर भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि जब भाजपा मेयर राजा इकबाल सिंह अपने ऑफिस को साफ नहीं कर पाए, तो वो दिल्लीको कूड़े से आजादी क्या दिलाएंगे? एक अगस्त को मेयर ने सिविक सेंटर एमसीडी मुख्यालय ऑफिस में रद्दी कागजों को साफ कर दिल्ली को कूड़ामुक्त करने का वादा किया था. सफाई अभियान भी खत्म हो गया, लेकिन हर तरफ कूड़े का अंबार लगा हुआ है। सीएम रेखा गुप्ता और मेयर राजाइकबाल सिंह ने दिल्ली को कूड़े से आजादी का नहीं, दिल्ली में कूड़े को आजादी का कैंपेन चलाया था. अंकुश नारंग ने शनिवार को कहा कि एमसीडी के कार्यालय में महापौर राजा इकबाल सिंह आए थे. यहां के 17 फ्लोर पर स्थित वेटनरी सर्विसेज डिपार्टमेंट में आकर दिल्ली में कूड़े से आज़ादी अभियान चलाया था. उन्होंने कहा था कि हमारे ऑफिस के साथ-साथ दिल्ली के अंदर जितनी भी रद्दी पड़ी है, सबको हटाकर हमस्वच्छता का संदेश देंगे. उन्होंने अखबार की कटिंग दिखाते हुए कहा कि महापौर ने निगम मुख्यालय में रद्दी और ई वेस्ट को हटाकर स्वच्छता का संदेशदिया था.
ऑफिस के अंदर से भी यह अभियान चलाएंगे
अंकुश नारंग ने कहा कि महापौर यहां पर आए और इन्होंने कहा दिल्ली में कूड़े से आज़ादी अभियान के तहत हम अपने ऑफिस के अंदर से भी यहअभियान चलाएंगे. लेकिन आज हम उसी 17 फ्लोर पर हैं, आज तक जो महापौर अपना ऑफिस नहीं साफ करा पाया. सिर्फ एक न्यूज़ बनाने के लिएआए और वापस चले गये महापौर ने कहा था कि हम एमसीडी मुख्यालय से रद्दी हटाएंगे, साथ ही 12 जोनों के ऑफिस से भी रद्दी और अन्य कचरामुक्त करेंगे. लेकिन सच्चाई ये है कि यह सिर्फ न्यूज पेपर में छापने के लिए था. अंकुश नारंग ने कहा कि आज एक महीना 12 दिन हो गए, भाजपावालों का दिल्ली में कूड़े से आज़ादी का अभियान भी खत्म हो गया लेकिन महापौर राजा इकबाल सिंह ने वापस आकर यहां एमसीडी मुख्यालय मेंनहीं देखा। यहां कूड़े, फाइलों और रद्दी का अभी भी अंबार लगा हुआ है, जितनी फाइल पहले थी उससे और ज्यादा हो गई.
आजादी दिलाने का चलाया था अभिया
अंकुश नारंग ने कूड़े से आजादी अभियान को विफल बताते हुए कहा कि भाजपा के महापौर राजा इकबाल सिंह और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दोनों नेमिलकर दिल्ली में कूड़े से आज़ादी कैंपेन चलाया. लेकिन सब देख सकते हैं जिस ऑफिस में खुद राजा इकबाल सिंह फाइलों को लेकर अपनी तस्वीरेंखिंचवा के गए, वहीं इतना ज्यादा कूड़ा इकठ्ठा है, इतनी गंदगी है. अंकुश नारंग ने कहा कि ये स्थिति साफ दर्शाता है कि अगर महापौर अपना ऑफिससाफ नहीं कर सकते, एमसीडी ऑफिस सिविक सेंटर साफ नहीं कर सकता तो वो पूरी दिल्ली को क्या साफ करेंगे? शर्म आनी चाहिए भाजपा कीमुख्यमंत्री और राजा इकबाल सिंह जी को जो सिर्फ तस्वीरें खिंचवाते है और न्यूज़ बनवाते है। असलियत में ग्राउंड पर भाजपा सरकार का काम शून्य, भाजपा के चारों इंजनों की सरकार बिल्कुल फेल है। भाजपा ने दिल्ली को कूड़े से आजादी दिलाने का नहीं, बल्कि दिल्ली में कूड़े को आजादी दिलानेका अभियान चलाया था.