
बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। यही वजह है कि सभी राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार में पूरी ताकतझोंक दी हैं। असम सीएम और भाजपा के स्टार प्रचारक हिमंत बिस्व सरमा ने भी सीवान में गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में रघुनाथपुर में एक जनसभाको संबोधित करते हुए कुछ ऐसा कह दिया, जिस पर हंगामा हो सकता है। दरअसल हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि राज्य में जितने भी ओसामा बिनलादेन हैं, उन सभी को खत्म करना होगा। असम सीएम ने अपने इस बयान से राजद प्रत्याशी और बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब परनिशाना साधा।
वर्चस्व नहीं मान्य होगा
असम सीएम ने कहा कि ‘मेरे रघुनाथपुर आने से पहले, मुझे लगता था कि मुझे यहां भगवान राम, भगवान लक्ष्मण और माता सीता दिखाई देंगी, लेकिन मुझे बताया गया कि यहां कई राम, लक्ष्मण और सीता हैं, लेकिन यहां एक ओसामा भी है। मैंने पूछा कि ओसामा कौन है? ये ओसामा भी पूर्वके ओसामा बिन लादेन जैसा है। हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि राज्य में एक भी ओसामा बिन लादेन न रहे। ओसामा का पिता शहाबुद्दीन था।’ असमसीएम ने राजद प्रत्याशी ओसामा शहाब का नाम लिए बिना उनकी तुलना ओसामा बिन लादेन से कर दी। सीएम सरमा ने कहा कि, ‘इस देश के जितनेभी ओसामा हैं, सबको एक-एक करके खत्म करना है।’ उन्होंने कहा कि यह देश राम-सीता का देश है और कभी भी ओसामा बिन लादेन जैसा किसीका वर्चस्व नहीं मान्य होगा।
देश राम-सीता का देश
सीवान की रघुनाथपुर सीट से ओसामा शहाब राजद के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। जन सुराज पार्टी के टिकट पर राहुल कीर्ति चुनाव लड़ रहे हैं औरजदयू ने यहां विकास कुमार सिंह को टिकट दिया है। रघुनाथपुर को ओसामा के पिता और बाहुबली रहे शहाबुद्दीन का गढ़ माना जाता है। ओसामा केखिलाफ भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। राजद द्वारा ओसामा को टिकट देने पर भी खूब विवाद हुआ और आलोचक राजद के फैसले पर सवाल उठा रहेहैं। सीएम सरमा ने कहा कि, ‘इस देश के जितने भी ओसामा हैं, सबको एक-एक करके खत्म करना है।’ उन्होंने कहा कि यह देश राम-सीता का देश हैऔर कभी भी ओसामा बिन लादेन जैसा किसी का वर्चस्व नहीं मान्य होगा।