इस्राइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने शनिवार को ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तेहरान ने मिसाइल हमले बंद नहीं किए, तो उसकीराजधानी को अंजाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा, “अगर अयातुल्ला खामेनेई इस्राइल के घरेलू क्षेत्रों को निशाना बनाना जारी रखते हैं, तो तेहरान कोजला दिया जाएगा।” यह बयान उन्होंने एक उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक के दौरान दिया।
शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ रणनीतिक बैठक
इस्राइल डिफेंस फोर्स (IDF) के चीफ ऑफ स्टाफ इयाल जमीर, खुफिया एजेंसी मोसाद के प्रमुख डेविड बार्निया और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों केसाथ बैठक के दौरान काट्ज ने ईरानी हमलों का सख्त जवाब देने का संकल्प दोहराया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस्राइली नागरिकों को नुकसान पहुंचानेकी सूरत में ईरान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
ईरान का जवाबी हमला, 200 मिसाइलें दागीं
शुक्रवार सुबह इस्राइल द्वारा ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर किए गए हमले के जवाब में ईरान ने शनिवार रात को इस्राइल पर जवाबी हमला किया।
IDF के मुताबिक, ईरान ने करीब 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिनमें से अधिकांश को वायु सुरक्षा प्रणाली ने नष्ट कर दिया। कुछ मिसाइलें रक्षाकवच को पार कर गईं और तेल अवीव, रमत गण और रिशोन लेजियन जैसे क्षेत्रों में गिरीं, जिससे तीन लोगों की मौत और 70 से अधिक लोग घायलहुए।
मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अस्थायी रूप से बंद
तनाव की गंभीरता को देखते हुए इस्राइल ने अपने प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बंद कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि स्थिति सामान्य होनेतक हवाई यातायात निलंबित रहेगा।
ड्रोन हमलों को भी किया गया नाकाम
IDF के अनुसार, ईरान द्वारा शुक्रवार को भेजे गए लगभग 100 ड्रोन और उसके बाद शनिवार रात दागे गए अन्य ड्रोन को इस्राइली वायु सेना औरनौसेना ने सफलतापूर्वक मार गिराया। सेना ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके सभी सैन्य बेस सामान्य रूप से संचालन कर रहे हैं और उन्हें कोई क्षति नहींहुई है।