
देश में आजादी के इतिहास पर बहस एक बार फिर तेज हो गई है। इसकी वजह है- सरकार की तरफ से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के योगदान पर डाकटिकट और 100 रुपये का विशेष स्मारक सिक्का जारी करना। लेकिन कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार इतिहास कोचाहे जितना बदलने की कोशिश करे, देश हमेशा महात्मा गांधी का ही रहेगा। पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘अगरआरएसएस के नाम पर सिक्का जारी करना ही था तो वह 60 रुपये का होना चाहिए था। वही 60 रुपये जो स्वतंत्रता सेनानी कहे जाने वाले विनायकदामोदर सावरकर को अंग्रेजों से पेंशन के तौर पर मिला करता था।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अगर डाक टिकट जारी करना था तो वह ब्रिटिश पोस्ट का करनाचाहिए था, जिससे सावरकर अंग्रेजों को अपनी दया याचिकाएं भेजते थे।’
दूसरी ओर वर मुद्रा में भारत माता का चित्र
पवन खेड़ा ने आरएसएस और भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि चाहे कितने भी सिक्के छापे जाएं, डाक टिकट निकाले जाएं या पाठ्यक्रममें आरएसएस की विचारधारा भरी जाए, ‘यह देश गांधी का था, है और रहेगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि एक दिन सत्ता से बाहर होने के बादआरएसएस-भाजपा की विचारधारा को लोग ऐसे निकाल फेंकेंगे जैसे दूध से मक्खी निकाली जाती है।आरएसएस का स्मारक सिक्का जारी को जारीकरते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर कहा कि यह संभवतः स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार है कि भारतीय मुद्रा पर भारत माता कीछवि छपी है। 100 रुपये के सिक्के पर एक ओर राष्ट्रीय प्रतीक (अशोक स्तंभ का शेर) और दूसरी ओर वर मुद्रा में भारत माता का चित्र है।
‘ऐतिहासिक कदम’ कहा जा रहा
भारत माता के पास एक सिंह खड़ा है और सामने स्वयंसेवक सलामी की मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं। सिक्के पर संघ का मूल मंत्र भी अंकित है, ‘राष्ट्रायस्वाहा, इदं राष्ट्राय, इदं न मम।’ इसके साथ ही, प्रधानमंत्री ने जारी किए गए डाक टिकट की ऐतिहासिक महत्ता भी बताई। उन्होंने याद दिलाया कि1963 के गणतंत्र दिवस परेड में आरएसएस स्वयंसेवक अनुशासन और देशभक्ति की धुनों के साथ शामिल हुए थे। नया टिकट उसी क्षण को दर्शाताहै। एक तरफ सरकार ने आरएसएस के 100 वर्ष के योगदान को सम्मान देने की कोशिश की, तो वहीं कांग्रेस ने इसे इतिहास तोड़-मरोड़कर पेश करनेकी कवायद बताया। एक ओर भारत माता की छवि वाले सिक्के को ‘ऐतिहासिक कदम’ कहा जा रहा है, तो दूसरी ओर विपक्ष इसे गांधी के विचारोंको दबाने की कोशिश मान रहा है।