आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 31 मई कोझुग्गियों को न तोड़ने का वादा किया था, लेकिन ठीक 24 घंटे के भीतर ही दिल्ली के बारापूला क्षेत्र में स्थित मद्रासी कैंप की झुग्गियों को तोड़ दियागया।
सीएम का दावा झूठा साबित हुआ
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 31 मई को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सरकार के 100 दिन पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम रेखा गुप्ता नेअभिनेता अनुपम खेर से बातचीत में यह दावा किया था कि दिल्ली में किसी भी झुग्गी को नहीं तोड़ा जाएगा। उन्होंने इस बयान को “ढोंग” करार देतेहुए कहा कि 1 जून को ही मद्रासी कैंप की झुग्गियों पर बुल्डोज़र चला दिया गया, जिससे हजारों लोग बेघर हो गए।
तमिलनाडु के निवासियों के साथ भेदभाव?
सौरभ ने सवाल उठाया कि क्या भाजपा तमिलनाडु में चुनाव की तैयारी कर रही है और दिल्ली में तमिल समुदाय को उजाड़कर उन्हें “तोहफा” दे रही है? उन्होंने कहा कि इन झुग्गियों में रहने वाले ज़्यादातर लोग तमिलनाडु के मूल निवासी हैं और पिछले 40-50 वर्षों से यहीं बसे हुए हैं। उनके पास दिल्लीका आधार, राशन कार्ड और मतदाता पहचान पत्र है। उनके बच्चे स्थानीय स्कूलों में पढ़ते हैं और रोजगार भी पास के इलाकों में हैं।
‘जहां झुग्गी, वहीं मकान‘ का वादा झूठा?
भाजपा द्वारा नरेला में मकान देने की बात पर सौरभ भारद्वाज ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ का वादाकिया था, लेकिन अब इन लोगों को 50 किलोमीटर दूर नरेला भेजा जा रहा है, जहां न तो रोजगार है, न स्कूल, और न ही बुनियादी सुविधाएं।
चुनाव से पहले वादे, बाद में बुल्डोज़र
आप नेता व दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भी भाजपा सरकार की कार्रवाई की निंदा की। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मद्रासी कैंपकी कार्रवाई का वीडियो साझा करते हुए कहा कि चुनावों से पहले भाजपा नेताओं ने यहां आकर ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ के फॉर्म भरवाए थे, लेकिनसत्ता में आते ही बुल्डोज़र चला दिया गया। मुट्ठीभर लोगों को मकान दिए गए, वह भी दूर-दराज़ के इलाके नरेला में।
केजरीवाल सरकार ने कभी झुग्गियां नहीं तोड़ीपूर्व विधायक प्रवीण कुमार ने कहा कि जब तक आम आदमी पार्टी की सरकार थी, तब तक किसी झुग्गी पर बुल्डोज़र नहीं चला। भाजपा सरकारबनने के बाद से लगातार झुग्गियों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मद्रासी कैंप की झुग्गियां डूसिब (Delhi Urban Shelter Improvement Board) में पंजीकृत हैं, लेकिन केवल 50% लोगों को ही मकान दिया गया, वह भी ऐसी जगह जहां पानी की भी व्यवस्था नहीं है।
दिल्ली की कीमती ज़मीन अमीरों को देना चाहती है भाजपा
प्रवीण कुमार ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार झुग्गियों को हटाकर दिल्ली की प्रमुख लोकेशन की ज़मीन अपने पूंजीपति दोस्तों को देना चाहतीहै। उन्होंने चेतावनी दी कि अब अगला निशाना झुग्गियों के बाद मकान होंगे।