
आम आदमी पार्टी ने मटियाला विधानसभा क्षेत्र के नंगली डेयरी स्थित झुग्गी बस्ती को हटाने की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तीखाहमला बोला है। पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी सरकार पहलेमद्रासी कैंप, जेलरवाला बाग, भूमिहीन कैंप और वजीरपुर जैसी बस्तियों को तोड़ चुकी है और अब नंगली डेयरी के जेजे क्लस्टर को निशाना बना रहीहै।
एमसीडी ने झुग्गीवासियों को दिया नोटिस
आतिशी ने बताया कि भाजपा शासित एमसीडी ने दो दिन पहले नंगली डेयरी के करीब 250–300 झुग्गी परिवारों को नोटिस दिया है, जिसमें पांचदिन के भीतर दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है। ऐसा न करने पर झुग्गियों को अवैध अतिक्रमण बताते हुए गिराने की चेतावनी दी गई है।
चुनाव से पहले दिए वादे, अब तोड़ रही घर
आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर चुनावों से पहले झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए कहा कि नेताओं ने झुग्गियों में प्रवास कर लोगों के साथ खानाखाया, खेल खेले और ‘जहां झुग्गी-वहीं मकान’ के कार्ड बांटे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खुद कहा था कि दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं तोड़ीजाएगी। लेकिन सत्ता में आते ही उन्हीं बस्तियों को तोड़ा जा रहा है, जिन्हें बचाने का वादा किया गया था।
15-20 साल से रह रहे हैं लोग, सरकारी सुविधाएं भी मिलती रही हैं
आतिशी ने बताया कि नंगली डेयरी की यह बस्ती पिछले डेढ़-दो दशक से अस्तित्व में है। दिल्ली सरकार की एजेंसी डूसिब (DUCCB) द्वारा यहांगली-नालियों और शौचालयों का निर्माण किया गया है, जो आज भी नियमित रूप से मेंटेन किए जाते हैं। ऐसे में झुग्गीवासियों को अतिक्रमणकारीकहना पूरी तरह गलत और अन्यायपूर्ण है।
‘जहां झुग्गी, वहीं मैदान’ बना रही है भाजपा – आतिशी
नेता प्रतिपक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ देने के बजाय ‘जहां झुग्गी, वहां मैदान’ बनाने का अभियान छेड़ दिया है।भाजपा को गरीबों से नफरत है, और उसी के तहत एक-एक कर सभी झुग्गी बस्तियों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार कीजिम्मेदारी है कि विस्थापन से पहले वैकल्पिक आवास दे।
झुग्गी बचाने के लिए हर मंच पर लड़ेगी ‘आप’
आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के गरीबों के साथ मजबूती से खड़ी है। नंगली डेयरी के जेजे क्लस्टर को तोड़ने से रोकने के लिए पार्टीअदालत, विधानसभा या सड़कों पर संघर्ष करेगी। बीजेपी को इन झुग्गियों को उजाड़ने नहीं दिया जाएगा।