
आज आम आदमी पार्टी मुख्यालय में भारत और पाकिस्तान के बीच कल खेले जाने वाले क्रिकेट मैच के विरोध में एक विरोध प्रदर्शन का आयोजनकिया गया. विरोध स्वरूप आम आदमी पार्टी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर का पुतला फूंका। विरोध प्रदर्शन आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभभारद्वाज की अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के बुराड़ी से विधायक संजीव झा, कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार, किराड़ीसे पूर्व विधायक ऋतुराज झा, जंगपुरा से पूर्व विधायक प्रवीण देशमुख एवं आम आदमी पार्टी की यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष पंकज गुप्ता तथा अन्यकार्यकर्ता भी शामिल हुए. विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.
भाजपा सरकार क्रिकेट मैच का आयोजन कर रही
विरोध प्रदर्शन के दौरान मीडिया को एक बयान देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि कल भारत और पाकिस्तान केबीच जो क्रिकेट मैच खेला जाना है, आम आदमी पार्टी उसका पूरी तरह से विरोध करती है. उन्होंने कहा कि यह वही पाकिस्तान है, जिसने कुछ दिनपहले कश्मीर में घुसकर हमारे दर्जनों भारतीयों का खून बहाया, उनकी हत्या कर दी, हमारी माता बहनों को विधवा बना दिया और आज केंद्र में बैठीभाजपा सरकार उन्हीं पाकिस्तानियों के साथ क्रिकेट मैच खेलने जा रही है, यह बड़े ही शर्म की बात है. सौरभ भारद्वाज ने बयान के दौरान एक पोस्टर भीमीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया जिसमें पाकिस्तान आर्मी चीफ़ तिरंगे झंडे की साड़ी पहने हुए एक महिला की मांग में सिंदूर भर रहा है. इस पोस्टर केसंबंध में मीडिया को बताते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि यह पोस्ट पाकिस्तानी क्रिकेटर द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. उन्होंने कहा किइस पोस्ट के द्वारा पाकिस्तान की घिनौनी मानसिकता जाहिर होती है. इस पोस्ट के द्वारा पाकिस्तान यह कहना चाहता है, कि कश्मीर में पाकिस्तानीआतंकवादियों ने हमारी जिन मां बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, पाकिस्तान का आर्मी चीफ उन माता बहनों की मांग में सिंदूर भरकर उन्हें दोबारा सेसुहागन बना रहा है। यह अव्वल दर्जे की घटिया और शर्मनाक हरकत है और ऐसे घटिया देश के साथ केंद्र में बैठी भाजपा सरकार क्रिकेट मैच काआयोजन कर रही है.
आम आदमी पार्टी उनका भी बहिष्कार करेगी
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने हमारे भारतीय नागरिकों का खून बहाया और दूसरी ओर केंद्र में बैठी भाजपा सरकारउन्हीं पाकिस्तानियों के साथ क्रिकेट मैच खेलने जा रही है, यह कतई संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि खून और खेल एक साथ नहीं चलेगा। मीडिया केमाध्यम से सौरभ भारद्वाज ने देश के सभी क्रिकेट प्रेमियों से और भारतीय क्रिकेट टीम से भी अनुरोध किया, कि जिन पाकिस्तानियों ने कुछ दिन पहले हीकश्मीर में घुस कर हमारे भाई बहनों का खून बहाया, उनकी हत्या की, उनके साथ क्रिकेट मैच ना खेल और उनके साथ खेले जाने वाले इस क्रिकेट मैचका विरोध करें। साथ ही साथ सौरभ भारद्वाज ने इस बात की भी ऐलान किया कि जो बार या क्लब कल पाकिस्तान और भारत के बीच खेले जानेवाले क्रिकेट मैच का प्रसारण अपने क्लब में करेंगे, आम आदमी पार्टी उनका भी बहिष्कार करेगी.