"National   Voice  -   खबर देश की, सवाल आपका"   -    *Breaking News*   |     "National   Voice  -   खबर देश की, सवाल आपका"   -    *Breaking News*   |     "National   Voice  -   खबर देश की, सवाल आपका"   -    *Breaking News*   |    

आम आदमी पार्टी ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बावजूद क्रिकेट मैच की अनुमति देने के लिए मोदी सरकार के फैसले पर सवाल खड़ा कियाहै.‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया समेत अन्य नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है. अरविंद केजरीवाल ने पूछा है कि प्रधानमंत्री को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने की आखिर क्या ज़रूरत है? सारा देश कह रहा है कि यह मैच नहीं होना चाहिए. फिर यह मैच क्यों करवाया जा रहा है? क्या यह भी ट्रम्प के दबाव में किया जा रहा है? आखिर प्रधानमंत्री ट्रम्प के आगे कितनाझुकेंगे? उधर, मनीष सिसोदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री जी, शहीदों के लहू से बड़ा क्रिकेट का जुनून कब से हो गया? जब हमारी बहनों की मांग कासिंदूर मिटा है, तब पाकिस्तान से मैच करवाने की आखिर ज़रूरत क्या है?

पाकिस्तान के साथ मैच खेला जाए
वहीं, बुराड़ी से “आप” विधायक संजीव झा ने कहा कि आम आदमी पार्टी भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का पुरजोर विरोध करती है पाकिस्तानीखिलाड़ी अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर घिनौनी तस्वीरें डालते थे. हमारी बहनों की मांग उजड़ गई और उनका मजाक उड़ाया गया. तश्वीारों में पाकिस्तानका आर्मी चीफ सिंदूर भर रहा है क्या हमें ऐसे लोगों के साथ क्रिकेट खेलना चाहिए? संजीव झा ने कहा कि जो बड़े-बड़े नेता आईसीसी औरबीसीसीआई में बैठे हैं, क्या वे अपनी बहनों के साथ ऐसा बर्दाश्त करेंगे? हम तो कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे, इसलिए हम विरोध कर रहे है. हम कहते हैंकि पाकिस्तान का मैच नहीं होना चाहिए। राष्ट्रवाद की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले भाजपा के नेता क्यों चुप हैं? क्या धंधा चल रहा है? अगर सहीकीमत मिले, तो ये लोग देश को भी बेच देंगे. उन्होंने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि इस मैच को तुरंत रोका जाए देश के लोग गुस्से में हैं।हम नहीं चाहते हैं कि हजारों करोड़ कमाने की लालच में पाकिस्तान के साथ मैच खेला जाए.

देशभक्ति की भावना हर जगह जागृत रहेगी
संजीव झा ने कहा कि जिन जगहों पर बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगेंगी, उन तस्वीरों को हम सामने लाएंगे। मैं उन सभी क्लबों से कहता हूं कि आप लोग भी इस देश में रहते हैं अगर आपको इस देश से प्यार है, अगर जरा भी देशभक्ति है, तो यह मैच मत दिखाओ हम नहीं चाहते कि यह बड़ा कारोबार बने. मुझे पता है, धंधे की बात है, इसलिए सब चुप हैं लेकिन क्लब वाले, सिर्फ क्लब नहीं चला रहे हैं, इस देश की वजह से उनकी रोजी-रोटी चल रही है अगर उन्होंने यह मैच दिखाया, तो हम उनकों बेनकाब करेंगे. इसी तरह, “आप” विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि हमने पार्टीकार्यालय पर पाकिस्तानी टीम का पुतला जलाकर साफ संदेश दिया है कि खून और क्रिकेट एक साथ नहीं हो सकता. जिन लोगों ने हमारी बहनों कीमांग का सिंदूर उजाड़ा, जिन्होंने हमारे देशवासियों का खून बहाया, उनके साथ हम क्रिकेट नहीं खेल सकते. चाहे वह क्रिकेट हिंदुस्तान में हो या दुबई में, हमारी देशभक्ति की भावना हर जगह जागृत रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *