
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है उन्होंने अपने शुरुआती 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में46 छक्के लगाकर सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है अभिषेक ने इस मामले में वेस्टइंडीज के एविन लुईस की बराबरी करली है. एविन लुईस वेस्टइंडीज के धाकड़ ओपनर माने जाते हैं। उन्होंने भी अपनी शुरुआती 18 पारियों में 46 छक्के जड़े थे लुईस को उनके पावर-हिटिंग और लंबी हिट लगाने के लिए जाना जाता है अब अभिषेक ने उन्हें टक्कर देते हुए यह आंकड़ा छू लिया है और इस रिकॉर्ड में उनके बराबर आगए हैं. अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं उन्होंने अपनी शुरुआती 18 पारियों में 45 छक्के लगाएथे जजई अपने आक्रामक अंदाज के लिए मशहूर हैं और पावरप्ले में तेजी से रन बनाने में माहिर हैं.
गुरबाज अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों के लिए मशहूर
टी20 क्रिकेट के दिग्गज और छह गेंदों में छह छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बनाने वाले युवराज सिंह 38 छक्कों के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. हालांकि, अभिषेक शर्मा ने अब उन्हें पीछे छोड़ दिया है यह भी गौर करने वाली बात है कि अभिषेक युवराज के ही शिष्य हैं युवराज इस युवा बल्लेबाजको भविष्य का सुपरस्टार बताते हैं और उम्मीद करते हैं कि छह छक्कों के उनके रिकॉर्ड की बराबरी अभिषेक कर सकते हैं. अफगानिस्तान के हीविकेटकीपर-बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज 35 छक्कों के साथ इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं गुरबाज अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी औरविकेटकीपिंग दोनों के लिए मशहूर हैं.
टीम में होना भारत के लिए शुभ संकेत
अभिषेक शर्मा की इस उपलब्धि से भारतीय टीम को एक भरोसेमंद पावर हिटर मिल गया है खासकर आगामी टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट कोदेखते हुए उनका टीम में होना भारत के लिए शुभ संकेत है. अगले साल टी20 विश्व कप भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है औरअभिषेक उसमें अहम भूमिका निभा सकते हैं अभिषेक ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में शाहीन अफरीदी के छक्के छुड़ा दिए थे और 13 गेंद मेंताबड़तोड़ 31 रन बनाए थे. अभिषेक अभी तक भारत के लिए 19 टी20 मैचों की 18 पारियों में 33.11 की औसत और 195.41 के स्ट्राइक रेट से596 रन बना चुके हैं इनमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं वह टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं इसके अलावा वह बाएं हाथ सेस्पिन भी कर सकते हैं और छह विकेट ले चुके हैं. अभिषेक शर्मा की इस उपलब्धि से भारतीय टीम को एक भरोसेमंद पावर हिटर मिल गया है खासकरआगामी टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए उनका टीम में होना भारत के लिए शुभ संकेत है.