
उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में पुलिस ने बड़े धर्मांतरण सिंडिकेट का बड़ा पर्दाफास किया है.दरअसल बताया जा रहा है कि इस गैंग में अब तक सैंकडोंलोगों का धर्मांतरण करवा चुका है इस गैंग का मुख्य सरगना अब्दुल रहमान कुरैशी समेत करीब दर्जन भर आरोपियों को गिरफ्तार किया गयाहै.दरअसल जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि इस गैंग ने सैंकड़ों लोगों का धर्मांतरण करवाया है.इसके तार सिर्फ आगरा या सिर्फ उत्तर प्रदेश तकही नहीं बल्कि कई राज्यों तक फैले हुए है.जब पुलिस प्रशासन को पता चला तो अब्दुल रहमान जो खुद ही एक कन्वर्टेड मुस्लिम है. दरअसलधर्मांतरण गैंग का सरगना अब्दुल रहमान कुरैशी पहले हिंदू धर्म के बखूबी के साथ फॅालो करता था वह मूल रुप से फिरोजाबाद का निवासी बताया जारहा है.इससे पहले वह महेंद्र पाल उर्फ पप्पू के नाम से जाना जाता था. लेकिन इससे पहले भी ये धर्मांतरण कर चुका है इससे पहले ये 1990 में ईसाईबन गया था.इसके कुछ साल पहले भी इस्लाम स्वीकार कर लिया था.
खेल में हुआ था बखूबी के साथ शामिल
दरअसल फिर भी इसने धर्मांतरण के काले खेल में बखूबी के साथ शामिल हो गया था. लेकिन इसके बाद बताया ये भी जा रहा है कि अब्दुल रहमानकी पत्नी और दोनों बेटों की पत्नियां भी कन्वर्टेड मुस्लिम है दरअसल ये भी पहले हिंदू ही थी. आपकों बता दें कि बीते दिनों अब्दुल रहमान उर्म महेंद्रको दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था अब्दुल रहमान के धर्मांतरण से जुड़े लोग रहमान चाचा ने बताया कि वह एक यूट्यूब चैनल को चलाता था औरअपने पॅाडकास्ट से जरिए इस्लामी कट्टरपंथ और हिंदू के खिलाफ नफरत भरा प्रोपेगेंडा फैलाता था इसके साथ ही यह हिंदु लड़कियों को इस्लाम मेंकन्वर्ट भी करता था इसके लिए ये अपनी गैंग के लोगों को ट्रेनिंग देता था .उसके लोगों गैंग के लोगों द्धारा सोशल मीडिया के जरिए हिंदू धार्मिकप्रतीकों का अपमान भी किया जाता था और उनका सोशण कर बुदपरस्त बताकर मानसिक रुप से कमजोर किया जाता था.
पिता ने बताया मुंबई में करता है बेटा नौकरी
दरअसल आपको बता दें कि अब्दुल रहमान फिरोजाबाद के थाना रजावली गांव रामगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है इसके अलावा ये भी बतायाजा रहा है कि ये लगभग 30 वर्ष पहले गांव से गायब हो गया था दरअसल प्रेमपाल के पिता गांव वालों के पूछे जाने पर बताते है कि बेटा मुंबई मेंनौकरी करता है .दरअसल गांव के लोगों ने बताया कि महेंद्र गांव से जाने के बाद सिर्फ एक बार ही गांव वापस आया.उसने अपने हिस्से की गांव मेंजगह जमीन सब बेच दी है. गांव वालों ने अब्दुल रहमान व उसके परिवार की जानकारी दी उसमें उन्होनें बताया कि पुलिस एक बार किसी शख्स कोएक बार गांव में मुंह बांध कर तो लेकर आई थी लेकिन बता नहीं चला कि इसमें कौन है दरअसल उसके अन्दर महेंद्र ही था.