
राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी ने अपने मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया आपको बताते चले यह अखिलेश यादव की आजम खान कीरिहाई के बाद पहली बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस थी,इसी के साथ कॉन्फ्रेंस में सपा के कई प्रमुख नेता भी मौजूद थे,
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर निशानासाधा। उन्होंने किसानों, कारोबारियों की समस्याओं, महंगाई, छुट्टा पशुओं और जंगली जानवरों के हमलों जैसे मुद्दों पर योगी सरकार को घेरने काप्रयास किया। साथ ही, सपा में नए नेताओं के शामिल होने का स्वागत किया और 2027 विधानसभा चुनावों में PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) गठबंधन की सरकार बनाने का दावा भी किया । आपको बता दे कि राजनीतिक रणनीति को मजबूत करने और हालिया घटनाओं परप्रतिक्रिया देने अखिलेश यादव ने पूरा प्रयास किया है।
अखिलेश ने कहा, 2027 में PDA की सरकार बनेगी, और किसानों की लड़ाई सपा लड़ेगी।” उन्होंने नोएडा से जुड़े किसान नेता क्रांतिकारी सुधीरचौहान का सपा में शामिल होने पर आभार जताया। महंगाई को लेकर योगी सरकार को नाकाम बताया और कहा कि कारोबारी वर्ग भी जीएसटीकाफी परेशान है।
इसी के साथ अखिलेश ने कहा कि सरकार नाकामियों को छिपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। उन्होंने सीएम योगी पर बनी फिल्म काभी जिक्र करते हुए तंज कसते हुए कहा कि “ये फ्लॉप होने से पहले ही फ्लॉप हो गई। डायलॉग्स बीप के साथ हैं या बिना?” इसी के साथ ही सरकारको वक्फ बिल और अन्य विवादास्पद मुद्दों पर सरकार की आलोचना भी है।