मेघालय पुलिस ने इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस की गुत्थी सात दिनों के भीतर सुलझाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनगिरफ्तारियों में राजा की पत्नी सोनम भी शामिल है, जो इस मामले की मुख्य साजिशकर्ता बताई जा रही है।
डीजीपी ने दी जानकारी, पत्नी समेत चार आरोपी गिरफ्तार
मेघालय पुलिस के महानिदेशक आई. नोंगरांग ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में उनकी पत्नीसोनम समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि सोनम ने हत्या की योजना पहले से बना रखी थी औरइसके लिए उसने पेशेवर हत्यारों को बुलाया था।
मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने की पुष्टि
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि सात दिनों के भीतर पुलिस ने हत्या में शामिल मध्यप्रदेश के तीनहमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। एक महिला ने आत्मसमर्पण किया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश अब भी जारी है।
हनीमून पर आया था नवविवाहित जोड़ा
राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में धूमधाम से हुई थी। इसके बाद 20 मई को दोनों मेघालय हनीमून पर पहुंचे थे। 23 मई को उन्हेंआखिरी बार शिलांग के नोंग्रियाट गांव में डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज के पास देखा गया था। इसके बाद दोनों लापता हो गए थे।
हत्या और गायब होने की गुत्थी
शुरुआत में सोनम के भी लापता होने की खबर थी, लेकिन बाद में हत्या की जांच ने नया मोड़ ले लिया। सोनम के परिजनों को शुरुआत से ही इसमामले में गहरी साजिश का शक था। अब सोनम की गिरफ्तारी के बाद यह साफ होता जा रहा है कि हत्या पूर्व नियोजित थी।
सीबीआई जांच की सिफारिश
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस सनसनीखेज हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सिफारिश कीथी। उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है और मेघालय प्रशासन के साथ लगातार समन्वय में है।