
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज सरफराज खान के समर्थन में आवाज उठाई है। सरफराज पिछले कुछ समय सेभारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए टीम में भी उन्हें स्थान नहीं मिला जिसके बाद लगातारसरफराज को टीम में शामिल करने की मांग चल रही है। अब थरूर भी सामने आए हैं और उन्होंने चयनकर्ताओं से आईपीएल के बजाए घरेलू क्रिकेटको प्राथमिकता देने के लिए कहा है।
बीसीसीआई से सवाल किए
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में 30 अक्तूबर से दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाले चार दिवसीय मुकाबलों के लिएभारत ए टीम घोषित की थी। इसकी कप्तानी ऋषभ पंत को सौंपी गई जो इस सीरीज से मैदान पर वापसी करेंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है, उससे पहले ये अनौपचारिक मैच खेले जाएंगे। सरफराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई दो मैचों कीटेस्ट सीरीज में भी नहीं चुना गया था, जबकि भारत ए टीम में भी उन्हें जगह नहीं मिली। इससे फैंस भी काफी अचरज में पड़े थे और उन्होंने बीसीसीआईसे सवाल किए थे।
सरफराज की वापसी फिर भी नहीं हुई।
सरफराज ने अपने पिछले दो प्रथम श्रेणी मैचों में शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 92 रन की पारी खेली थी, जबकिजम्मू-कश्मीर के खिलाफ 42 और 32 रन बनाए थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें इंडिया ए टीम में जगह दी जाएगी, लेकिन चयनकर्ताओं नेउन्हें नजरअंदाज कर दिया। माना जा रहा था कि सरफराज को पहले फिटनेस कारणों से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किया गया था। उन्होंने आईपीएल2025 सीजन के दौरान खुद को फिट करने के लिए कड़ी मेहनत की थी, लेकिन उनकी टीम में वापसी नहीं हो पाई। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकरने पहले कहा था कि रणजी ट्रॉफी में लगातार रन बनाने के चलते करुण नायर ने सरफराज को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, इंग्लैंड दौरे के बाद करुणनायर भी टीम से बाहर हो गए, लेकिन सरफराज की वापसी फिर भी नहीं हुई। इससे सवाल खड़े होना लाजिमी है।