
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने शुक्रवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पहली बार सार्वजनिक टिप्पणी की। उन्होंनेमिशन की सफलता पर उठाए जा रहे सवालों को खारिज करते हुए विदेशी मीडिया को चुनौती दी कि यदि उनके पास भारत को हुए किसी भी नुकसानका सबूत है, तो उसे दुनिया के सामने पेश करें।
23 मिनट में पूरा हुआ था सटीक सैन्य अभियान
आईआईटी मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह में बोलते हुए डोभाल ने खुलासा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों कोबेहद सटीक तरीके से निशाना बनाया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि ये ठिकाने सीमा के पास नहीं थे, बल्कि वे इलाके थे जहाँ पुख्ता खुफिया इनपुट केआधार पर आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टि हुई थी। डोभाल के अनुसार, पूरे अभियान को सिर्फ 23 मिनट में अंजाम दिया गया, और कोई भी टारगेटमिस नहीं हुआ।
विदेशी मीडिया के पास नहीं कोई सबूत
अजित डोभाल ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया को चुनौती दी कि उन्होंने अब तक कोई ऐसा फोटो या सैटेलाइट इमेजरी प्रस्तुत नहीं की है जो भारत को हुएनुकसान को दिखा सके। उन्होंने कहा, “आप मुझे एक भी फोटो या इमेजरी दिखा दीजिए जिसमें भारत की कोई संपत्ति नष्ट हुई हो, यहां तक कि एकशीशा भी टूटा हो। हम न तो लक्ष्य चूके, न ही गैर-लक्षित जगह को निशाना बनाया।”
स्वदेशी तकनीक और रणनीति बनी सफलता की कुंजी
एनएसए ने इस सफल ऑपरेशन का श्रेय भारतीय सेना की रणनीतिक एकजुटता और अत्याधुनिक स्वदेशी तकनीक को दिया। उन्होंने बताया किब्रह्मोस मिसाइल, एकीकृत एयर कंट्रोल सिस्टम और बैटलफील्ड सर्विलांस जैसी तकनीकों ने इस मिशन में अहम भूमिका निभाई। सभी टारगेट्स कासटीक अनुमान लगाया गया और उसी के अनुसार कार्रवाई की गई।
विदेशी मीडिया पर कटाक्ष,सबूत कहाँ हैं?
डोभाल ने ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ समेत तमाम विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स पर सवाल उठाते हुए कहा कि तमाम दावों के बावजूद कोई भी एक वैध और पुष्टतस्वीर सामने नहीं लाई गई है जो यह दिखा सके कि भारत को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचा हो। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बड़ी-बड़ी खबरेंछापने से पहले तथ्यों को सामने लाना ज़रूरी है।
डोभाल का स्पष्ट संदेश, भारत तैयार है, और सटीक भीअपने संबोधन के अंत में एनएसए ने यह स्पष्ट कर दिया कि भारत अब सिर्फ प्रतिक्रियात्मक नहीं, बल्कि पूर्व-सक्रिय रणनीति के साथ काम करता है।उन्होंने कहा कि “हमारा लक्ष्य साफ है आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई, और इसमें हम कोई चूक नहीं करेंगे।”