
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती नेहा की दर्दनाक हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। मामले केमुख्य आरोपी तौफीक को उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के टांडा से गिरफ्तार कर लिया गया है।
बुर्का पहनकर पहुंचा आरोपी, छत से फेंककर की हत्या
घटना 23 जून की सुबह लगभग 8:30 बजे की है जब पुलिस को सूचना मिली कि अशोक नगर इलाके में एक लड़की छत से गिर गई है। मौके परपहुंची पुलिस को बताया गया कि युवती को गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है।
जांच के दौरान सामने आया कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि जानबूझकर की गई हत्या थी। नेहा के परिवार वालों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कितौफीक नाम का युवक बुर्का पहनकर नेहा की बिल्डिंग में दाखिल हुआ था। छत पर किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बादतौफीक ने नेहा को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
कानूनी कार्रवाई और तकनीकी जांच
घटना के बाद ज्योति नगर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109(1)/351(2) के तहत मामला दर्ज किया।जांच में सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड और अन्य तकनीकी सबूतों के आधार पर आरोपी की पहचान की गई।
दिल्ली पुलिस की कई टीमों ने किया पीछा, रामपुर से गिरफ्तारी
आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर दिल्ली पुलिस की कई टीमों को लगाया गया। सतत प्रयासों के बाद तौफीक को रामपुर जिले के टांडा कस्बे से गिरफ्तारकर लिया गया है।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।